
जयपुर (राजस्थान) – राजस्थान के ब्यावर जिले में मुस्लिम युवकों ने नाबालिग हिन्दू लड़कियों को जाल में फंसाकर उनका यौन शोषण करने का प्रयास किया । पुलिस ने इस घटना में सात व्यक्तियों को बंदी बनाया है । आरोपी रिहान मोहम्मद, सोहेल अंसारी, लुकमान, अरमान पठान और साहिल कुरैशी १९ से 20 वर्ष की आयु के हैं, जबकि अन्य 2 लडके नाबालिग हैं ।
अधिवक्ताओं ने आरोपियों को स्वयं पीटा ।
जब अभियुक्त को अदालत में पेश किया जा रहा था, अधिवक्ताओं ने उन्हें स्वयं पीटा । उन पर जूते और चप्पल फेंके । यहां के हिन्दू समुदाय ने भी इस घटना के लिए प्रदर्शन किया । दोनों नाबालिगों को निदेशक मंडल को भेजा गया है ।
१.पुलिस ने कहा कि 5 लड़कियों ने शिकायत की है कि कुछ लोगों ने उन्हें एक मोबाइल दिया और उनका यौन उत्पीड़न किया । आरोपी ने सोशल मीडिया के माध्यम से लड़कियों से संपर्क किया था और उनसे बात करने के लिए एक चीनी मोबाइल दिया था । इन लड़कियों को ब्लैकमेल किया जा रहा था और उन्हें धर्म परिवर्तित करने के लिए विवश किया गया था ।

२. कुछ आरोपी मुस्लिम युवा वेल्डर शॉप में काम करते हैं, जबकि कुछ फर्नीचर की दुकान में एक श्रमिक के रूप में काम करते हैं । विद्यालय में कक्षा १० में अध्ययन करने वाली हिन्दू छात्राएं उनका लक्ष्य थीं । पीड़ित छात्राएं पास के ही एक क्षेत्र में रहती थीं और इन मुस्लिम युवकों के क्षेत्र से होकर स्कूल जाती थी ।
३. एक पीड़िता ने कहा कि सोहेल मंसुरी स्कूल से घर तक १५ दिन से उसका पीछा कर रहा था । उसने लड़की को अपना मोबाइल नंबर दिया । लड़की ने एक दिन जब उससे संपर्क किया, उसने उसे एक कैफे में मिलने के लिए कहा और वहां उसका शारीरिक शोषण किया । इसकी एक वीडियो क्लिप भी बनाई । सोहेल मंसूरी के साथ अन्य मुस्लिम लोग भी वहां थे । सोहेल ने उसके बाद उसको अन्य सहेलियों को बुलाने के लिए बहुत यातना देना आरंभ किया ।
संपादकीय भूमिकाहिन्दुओं को लगता है कि राजस्थान में भाजपा सरकार होने पर ऐसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए । अब सरकार को इन अभियुक्तों को दंडित करने और राज्य में धर्मांधों के लिए एक कानून बनाने का प्रयास करना चाहिए! |