योगी सरकार का अनुमान अचूक सिद्ध हुआ !
प्रयागराज, ७ फरवरी (संवाददाता) : महाकुंभपर्व में अभी तक सहभागी श्रद्धालुओं की संख्या ४० करोड के ऊपर पहुंच गई है । महाकुंभपर्व के पूर्व से ही उत्तर प्रदेश सरकार ने बार-बार इस महाकुंभपर्व में ४० करोड से अधिक श्रद्धालुओं के आने का दृढतापूर्वक अनुमान व्यक्त किया था । इस अनुमान पर अनेक लोगों ने संदेह व्यक्त किया था । अब वास्तव में यह आंकडा ४० करोड के पार पहुंचा है । ७ फरवरी के एक ही दिन में सायंकाल के ४ बजे तक ७८ लाख ७८ सहस्र श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया । इस आंकडे के साथ ही यह संख्या ४० करोड के पार पहुंची है ।
नया कीर्तीमान !
इससे पूर्व कुंभपर्व में वर्ष २०१३ में १३ करोड, जबकि वर्ष २०१९ में २४ करोड श्रद्धालु आए थे । अब वर्ष २०२५ के इस महाकुंभपर्व में अब तक ४० करोड से अधिक श्रद्धालुओं के आने से जनसमुदाय का नया किर्तीमान बन गया है । अभी भी त्रिवेणी संगम में स्नान करने के लिए बडी संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं । १३ जनवरी को आरंभ महाकुंभ २६ फरवरी तक चलेगा । अतः श्रद्धालुओं की संख्या ५० करोड से भी ऊपर जाने का अनुमान व्यक्त किया जा रहा है ।