America Stopped Aid To Bangladesh : अमेरिका ने रोकी बांग्लादेश की सहायता

बांगलादेश के  अंतरिम सरकार के प्रमुख मुहम्मद यूनुस और अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प

वॉशिंगटन (अमेरिका) – अमेरिका के राष्ट्रपति ने अमेरिका से अन्य देशों को दी जानेवाली सहायता रोकने का निर्णय लिया है । इन देशों में बांग्लादेश का भी समावेश है । अमेरिका ने इजराइल और मिस्र को छोड़कर शेष सब देशों की सहायता रोक दी है । इसमें गरीब देश को दी जाने वाली आरोग्य संबंधी सहायता का भी समावेश है । इस निर्णय के पश्चात ‘यूनाइटेड स्टेट्स एजेन्सी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट’ ने बांग्लादेश के सब प्रकल्प बंद करने के निर्देश संबंधी मार्गदर्शक बिन्दु जारी कर दिए हैं । इसमें कहा गया है कि बांग्लादेश समझौता के अंतर्गत दिया गया कोई भी अनुदान, सहकारी समझौता अथवा अन्य सहायता तत्काल रोक दी जाए ।

बांग्लादेश की आर्थिक स्थिति होगी डावांडोल !

अमेरिकी प्रतिबंध के पश्चात बांग्लादेश की आर्थिक स्थिति और भी बिगड़ने वाली है, यह विशेषज्ञ बता रहे हैं । लगातार बढ़ता वित्तीय घाटा, विदेशी मुद्रा के खाली होते भंडार और बढ़ती विषमता जैसे संकटों के करण बांग्लादेश की स्थिति पहले से ही लड़खड़ाई हुई है । शेख हसीना को सत्ता से बाहर करने के पश्चात १० लाख से अधिक लोग बेरोजगार हुए हैं । आर्थिक संकट के कारण उद्योग-धंधे बंद पड़े हैं । बांग्लादेश की एक बड़ी जनसंख्या को दुर्भिक्ष का सामना करना पड़ सकता है ।

संपादकीय भूमिका 

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प इतने पर ही रुकने वाले नहीं हैं, वहां के हिन्दुओं की रक्षा के लिए भी कदम उठाएंगे, यह हिन्दुओं को आशा है !