Akshay Kumar On History Books : हमारी पाठ्य पुस्तकों में सैनिकों की वीरता को भी शामिल किया जाना चाहिए ! – अभिनेता अक्षय कुमार

अभिनेता अक्षय कुमार

मुंबई – इतिहास की पुस्तकों में भारतीय सैनिकों की वीरता की कहानियां शामिल होनी चाहिए ; क्योंकि हमें अधिकतर अकबर और औरंगजेब जैसे लोगों के बारे में पढ़ने को मिलता है ; लेकिन हमारे असली नायक, जिनकी वीरता ने देश को बचाया, वे भारतीय सेना के सैनिक हैं ! हिंदी फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने एक साक्षात्कार में कहा कि उनकी कहानियां अभी भी अप्रकाशित हैं ।

इतिहास की पुस्तकों में सुधार की आवश्यकता है

अक्षय कुमार ने कहा कि इतिहास की पुस्तकों में कई विषयों को सुधारने की आवश्यकता है । हमें अकबर और औरंगजेब के बारे में पढ़ने को मिलता है ; लेकिन हमारे अपने नायकों के बारे में नहीं । उनके नाम भी पुस्तकों में होने चाहिए । हमारे पास सेना से जुड़ी कई कहानियाँ हैं । कई सैनिकों को परमवीर चक्र प्राप्त हुआ है । मेरा मानना ​​है कि ऐसे वीर सैनिकों की कहानियां नई पीढ़ी को बताई जानी चाहिए ।

अक्षय कुमार ने कहा कि मैंने जानबूझकर अपनी फिल्मों में ऐसे पात्र चुने हैं जो हमारी पुस्तकों का गाग नहीं हैं । लोग इन नायकों के बारे में नहीं जानते ; क्योंकि कोई भी उनकी कहानियों का गहराई से अध्ययन नहीं करता ।