मुंबई पर आतंकवादी आक्रमण का प्रकरण

वॉशिंगटन (अमेरिका) – २६ नवंबर, २००८ को मुंबई पर हुए आतंकवादी हमले में शामिल पाकिस्तानी मूल के आतंकवादी तहव्वूर राणा को भारत को सौंपने की स्वीकृति अमेरिकी सर्वोच्च न्यायालय ने दे दी है । यह स्वीकृति भारत-अमेरिका प्रत्यर्पण समझौते के अंतर्गत दी गई है । तहव्वूर राणा को अमेरिका ने वर्ष २००९ में बंदी बनाया था ।
🚨 Breaking News!
US Supreme Court clears extradition of 26/11 accused Tahawwur Rana to India 🇮🇳
Key points:
🔹 Rana linked to 2008 Mumbai terror attacks🔹 Connected with David Headley, aiding Lashkar-e-Taiba
🔹 Appeal dismissed, extradition to India cleared
🔹 Expected to… pic.twitter.com/ro0nInn62P
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) January 25, 2025
राणा पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई और जिहादी आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का आतंकवादी है । राणा ने इस आक्रमण के मुख्य आरोपी डेविड कोलमैन हेडली की सहायता की थी । आरोपपत्र में कहा गया है कि इस आक्रमण का षड्यंत्र रचने में राणा की बड़ी भूमिका थी ।