जोगेश्वरी (मुंबई) में हुई घटना
मुंबई – जोगेश्वरी में एक अनाधिकृत झुग्गी बस्ती के विरुद्ध कार्यवाही करते समय झुग्गीवासियों ने रेलवे प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया। पथराव में ५ पुलिस अधिकारी घायल हो गए। इसके बाद पुलिस ने २० से २५ लोगों को कब्जे में ले लिया।
Illegal occupants of the Jogeshwari slum (Mumbai) area pelt stones at Police for taking action against unauthorised slums.
Almost all the suburban railway stations in Mumbai have slum areas outside, so the question is, why were they allowed to build up in the first place? Action… pic.twitter.com/oahIVlpbsD
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) January 22, 2025
यह घटना २२ जनवरी को सुबह ११ बजे घटी । पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के विरुद्ध मामला प्रविष्ट कर लिया है। पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों को कब्जे में लेने के बाद कुछ देर तक भगदड़ मची रही। रेलवे प्रशासन ने पहले ही ‘अनाधिकृत निर्माण’ हटाने के लिए नोटिस जारी कर दिए थे।
संपादकीय भूमिका
|