Jogeshwari Stone Pelting On Police : अनाधिकृत झुग्गियों के विरुद्ध कार्यवाही करने पर पुलिस पर पथराव !

जोगेश्वरी (मुंबई) में हुई घटना

मुंबई – जोगेश्वरी में एक अनाधिकृत झुग्गी बस्ती के विरुद्ध कार्यवाही करते समय झुग्गीवासियों ने रेलवे प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया। पथराव में ५ पुलिस अधिकारी घायल हो गए। इसके बाद पुलिस ने २० से २५ लोगों को कब्जे में ले लिया।

यह घटना २२ जनवरी को सुबह ११ बजे घटी । पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के विरुद्ध मामला प्रविष्ट कर लिया है। पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों को कब्जे में लेने के बाद कुछ देर तक भगदड़ मची रही। रेलवे प्रशासन ने पहले ही ‘अनाधिकृत निर्माण’ हटाने के लिए नोटिस जारी कर दिए थे।

संपादकीय भूमिका 

  • मुंबई में अब तक सभी उपनगरीय रेलवे स्टेशनों के बाहर अनाधिकृत झुग्गियों को क्यों बढने दिया गया है ? अतः इसमें संलिप्त प्रशासनिक अधिकारियों एवं स्थानीय नेताओं पर भी कार्यवाही होनी चाहिए !
  • अनाधिकृत झुग्गीवासियों ने न केवल रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण कर लिया है, अपितु चोरी, पत्थर और गुब्बारे फेंकना, लोगों को गंभीर रूप से घायल करना आदि के कारण मुंबईवासियों के लिए बड़ी परेशानी बन गए हैं। वे पुलिस पर हमला करने तक चले गए हैं। इन झुग्गियों से कितने बांग्लादेशी घुसपैठिये निकलेंगे ? इसके बारे में न सोचना ही बेहतर है !