इम्रान तुर्की है संभल वक्फ विकास महामंडल के संचालक !
संभल (उत्तर प्रदेश) – कुछ दिन पूर्व ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था ‘‘वक्फ बोर्ड’ के नाम पर जिन्होंने अतिक्रमण कर भूमि हडप ली है, उनसे प्रत्येक इंच भूमि वापस ली जाएगी ।’ उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा था ‘‘वक्फ बोर्ड ‘भू-माफिया बोर्ड’ बन गया है ।’ इस वक्तव्य का समर्थन राज्य के संभल स्थित वक्फ विकास महामंडल के संचालक इम्रान तुर्की ने किया है ।
इम्रान तुर्की ने कहा,
१. योगी आदित्यनाथ द्वारा किया गया वक्तव्य सौ प्रतिशत सही है । उत्तर प्रदेश में वक्फ की अनुमान से ३५ सहस्र साधनसंपत्ति है, जो ८० से ८५ प्रतिशत लोगों ने अवैध पद्धति से हडप ली है । यह बात स्वीकार नहीं कर सकते ।
२. उत्तर प्रदेश में सैकडों स्थानो पर विकास-काम चल रहे हैं; परंतु यदि लोगों ने वक्फ की भूमि हडप ली एवं तदुपरांत उसका क्रय-विक्रय किया, तो खरीदी करनेवाला तथा विक्रेता दोनों को कारागृह में भेजा जाएगा ।
३. संभल में भी ऐसे ही अतिक्रमण हो रहे हैं, जहां लोगों ने वक्फ भूमि पर घरों का निर्माण किया है । यह अतिक्रमण हर स्थान पर हो रहा है एवं हमारी सरकार इस अतिक्रमण को हटाने के लिए सभी दृष्टि से प्रयास कर रही है । वक्फ भूमि पर किसी भी परिस्थिति में नियंत्रण नहीं मिलने देंगे । यह सरकार का उद्देश्य है तथा हम उसी दिशा में काम कर रहे हैं, ऐसा मुख्यमंत्री ने कहा है ।