प्रयागराज : संगमक्षेत्र में कडे सुरक्षा प्रबंध, जबकि अन्य स्थानों पर यातायात व्यवस्था की दुर्गति !

प्रयागराज, १४ जनवरी (संवाददाता) : संगमक्षेत्र में पुलिस प्रशासन ने बहुत ही कडे सुरक्षा प्रबंध किए थे । अखाडों, साथ ही सामान्य श्रद्धालुओं को किस मार्ग से संगमक्षेत्र आना है, किसे कहां स्नान करना है तथा स्नान के उपरांत कौनसे मार्ग से वापस जाना है, यह भी सुनिश्चित किया गया था । एक ओर संगमक्षेत्र के कोने-कोने में पुलिसकर्मियों की बडी संख्या में तैनाती की गई थी, जबकि दूसरी ओर त्रिवेणी मार्ग, काली मार्ग, संगम लोअर मार्ग, साथ ही मुक्ति मार्ग के अनेक स्थानों पर विशेषरूप से चौक-चौक पर यातायात पुलिसकर्मी नहीं थे । इनमें से कुछ मार्गाें से अखाडों की शोभायात्राएठ जा रही थीं, तो दोनो बाजुओं पर श्रद्धालुओं की प्रचंड भीड उमडी थी । अखाडों की गाडियों के कारण श्रद्धालुओं को मार्ग पार करना संभव न होने से अनेक स्थानों पर प्रचंड भीड उमडकर भगदड की जैसी स्थिति उत्पन्न हुई थी । पुलिस प्रशासन की यातायात व्यवस्था में इस अक्षम्य त्रुटियों के कारण श्रद्धालु क्षोभ व्यक्त कर रहे थे ।