|
खरगोन (मध्य प्रदेश) – यहां मोहसिन नाम के एक मुस्लिम युवक ने स्वयं को ‘प्रदीप’ बताकर एक हिन्दू लड़की से मित्रता की । इसमें आश्चर्यचकित करनेवाला सूत्र यह है कि लड़की के हिन्दू मित्र ने ही मोहसिन बनकर लड़की को लव जिहाद के षड्यंत्र में धकेला था । मोहसिन ने लड़की को प्रेम जाल में फंसाया और 3 वर्ष तक उसका यौन शोषण करता रहा । बाद में पीड़िता को उसकी असली पहचान का भान हुआ । इसके बाद मोहसिन ने उस पर दबाव डाला और चेतावनी दी कि यदि वह थाने में शिकायत करेगी तो वह उसकी अश्लील तस्वीरें प्रसारित कर देगा । (हिन्दू लड़कियों को ‘लव जिहाद’ से बचाने के लिए सरकार को मुस्लिम वासना में अंधे पुरुषों को जमीन में गहरे गड्ढे करके, कमर तक जमीन में गाड़कर और पत्थरों से मार डालने का कानून बनाना चाहिए ! – संपादक)
💔 Shocking Incident in Khargone, Madhya Pradesh 💔
A Hindu girl was lured into a relationship, exploited, and trapped in an alleged case of 'Love J!h@d.' The shocking twist? A Hindu friend reportedly played a role in setting the trap.
😡 What’s more enraging than one Hindu… pic.twitter.com/yRM1zDM3GG
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) December 31, 2024
१. पीड़िता ने अपनी सहेली के साथ मिलकर मोहसिन के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई है । पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह शहर में किराये के मकान में रहती है और बेकरी में मजदूरी करती है ।
२. शिव सेना के जिला अध्यक्ष राजू शर्मा ने कहा कि आए दिन ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं । ये लव जिहाद का प्रकरण है ।
३. पुलिस ने कहा कि शिकायत की जांच की जा रही है और उचित कार्रवाई की जाएगी ।
संपादकीय भूमिकाएक हिन्दू लड़की दूसरी हिन्दू लड़की की शत्रु बन जाए, ऐसी कौन सी क्रोधवाली बात है ? पीड़ित हिन्दू लड़की का जीवन बर्बाद करने के लिए उत्तरदायी हिन्दू लड़की के विरुद्ध कठोर कार्रवाई होनी चाहिए ! |