बदायू (उत्तर प्रदेश) – अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगडिया ने यहां वक्तव्य दिया कि ‘फिलिस्तीन ने ३०० इजरायली लोगों को मार डाला एवं इजराइल ने उनके ४२ सहस्र (हजार) लोगों को मार डाला । उन्होंने सीरिया एवं लेबनान देशों में घुसकर उन्हें मार डाला । यदि बांग्लादेश सरकार से विवाद है, तो हिन्दुओं को क्यों मार डाला जा रहा है ? बांग्लादेश के हिन्दुओं की रक्षा हेतु देश में इजराइल जैसी सरकार होना आवश्यक है । भारत में ऐसी सरकार होनी चाहिए जो हिन्दुओं की रक्षा कर सके एवं उचित उत्तर दे सके ।’ वर्तमान में वे उत्तर प्रदेश की यात्रा पर है ।
डॉ. तोगडिया ने आगे कहा ‘३०० वर्षों पूर्व मुगलों ने मंदिर गिराकर मस्जिदों का निर्माण किया । एक वरिष्ठ विद्वान सीताराम गोयल ने अपनी पुस्तक प्रकाशित कर, भारत में जिलेवार मंदिर गिराकर कितनी मस्जिदों का निर्माण किया है, इसकी सूची दी है । ऐसे २० सहस्र (हजार) मंदिरों की सूची है । यह सूची मैंने पढी है ।’