|
जत ( जिला सांगली ), ९ दिसम्बर (समाचार) – शहर में ८ दिसम्बर को श्री शिवप्रतिष्ठान हिंदुस्तान की ओर से शिव प्रतापदिन के अवसर पर ‘ अफजल खान वध ‘ का डिजिटल पोस्टर लगाया गया ; लेकिन जत थाने के पुलिस अधिकारी दलबल के साथ आये और इस पोस्टर को जब्त कर लिया । जब्ती के समय यह पोस्टर फट जाने के कारण पोस्टर की विडंबना हो गई । परिणामस्वरूप, सांगली जिले में पुलिस के विरुद्ध हिन्दू राष्ट्रवादियों में आक्रोश है , जबकि जत से भाजपा विधायक गोपीचंद पडलकर ने इस कार्यवाही की निंदा की है और चेतावनी दी है कि यहां के पुलिस अधिकारी को धागे की तरह सीधा कर दिया जाएगा । ( यदि पुलिस ही वास्तविक इतिहास दिखाने पर आपत्ति करने लगेगी तो अगली पीढ़ी वास्तविक इतिहास कैसे समझेगी ? – संपादक )
१. ८ दिसंबर को जत शहर और सांगली जिले में विभिन्न स्थानों पर हिन्दू संगठनों की ओर से ‘शिव प्रताप दिवस’ उत्साहपूर्वक मनाया गया । जत शहर में श्री शिव प्रतिष्ठान की ओर से रॅली का आयोजन किया गया ।
२. शिव प्रताप दिवस के अवसर पर छत्रपति शिवाजी महाराज ने अफजल खान का वध किया ऐसा डिजिटल पोस्टर एक मंदिर क्षेत्र में लगाया था ; लेकिन किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए जत पुलिस ने इस पोस्टर को जब्त कर लिया । (वास्तविक इतिहास दिखाने पर कानून-व्यवस्था का प्रश्न क्यों उठता है ? यह भारत है या पाकिस्तान ? – संपादक )
३. पुलिस ने इस पोस्टर को जब्त करते हुए इसे चारों तरफ से काट दिया और पोस्टर को मोड़कर जब्त कर लिया । श्री शिवप्रतिष्ठान हिन्दुस्थान के हिन्दू भक्तों ने इस प्रकार का विरोध किया। घटना का वीडियो फुटेज तुरंत सोशल मीडिया पर प्रसारित किया गया ।
हिन्दू विरोधी षड्यंत्र स्वीकार नहीं किया जाएंगा !- गोपीचंद पडलकर, विधायक, भाजपाइस घटना को लेकर बीजेपी विधायक गोपीचंद पडलकर ने कहा, ” जत नगर में जो हुआ वह बहुत गलत है । सबसे पहले मैं इस घटना की निंदा करता हूं । छत्रपति शिवाजी महाराज का पोस्टर फाडने वाले पुलिस उपनिरीक्षक को धागे की तरह सीधा किया जाएगा । मैं सभी शिव प्रेमियों से अनुरोध करता हूं कि वे धैर्य रखें । महायुति हिंदुत्ववादियों की सरकार है । हिन्दू विरोधी षड्यंत्र स्वीकार नहीं किया जाएंगा । जो कोई भी छत्रपति शिव राय का अपमान करेगा, उसे घुटनों पर बैठकर नाक रगड़नी होगी और महाराष्ट्र राज्य से क्षमा मांगनी होगी ” । |
संपादकीय भूमिका
|