खंडवा (मध्य प्रदेश) में आतंकवाद विरोधी मशाल शोभायात्रा के समय आग लगने से ५० लोग घायल हो गए !

मशाल शोभायात्रा के समय लगी आग

खंडवा (मध्य प्रदेश) – यहां आयोजित मशाल शोभायात्रा के समय आग लगने से ५० लोग घायल हो गये। आग लगने से वहां भगदड भी मच गई। यह घटना २८ नवंबर रात्रि की है।

ये मशाल शोभायात्रा आतंकवाद के विरुद्ध निकाली गई थी । राष्ट्रभक्त वीर युवा मंच ने हिन्दू समर्थक नेता अशोक पालीवाल के नेतृत्व में यह मशाल शोभायात्रा निकाली थी। पांच घंटे चली इस यात्रा को भाग्यनगर के भा.ज.पा. विधायक टी. राजा सिंह और सर्वोच्च न्यायालय की अधिवक्ता एवं बंगाल भा.ज.पा. की प्रवक्ता नाजिया खान ने संबोधित किया । यह शोभायात्रा जैसे ही घंटाघर चौक पर समाप्त होने वाली थी, कुछ मशालें पलट गईं, जिससे आग लग गयी। मशाल में लकडी का बुरादा और कपूर का चूर्ण था, जिससे आग अधिक भडक गई। घटना में कुछ लोग घायल हो गये। उन्हें चिकित्सालय में उपचार हेतु प्रविष्ट कराया गया है।