चटगांव (बांग्लादेश) – यहां राजेश चौधरी और हृदय दास इन २ हिन्दू युवकों ने यहां के न्यू मार्केट में आजादी स्तंभ पर लगे बांग्लादेश के राष्ट्रध्वज के ऊपर भगवा ध्वज लगा दिया था । इसलिए, पुलिस ने उन्हें बंदी बना लिया है । इस घटना से संबंधित १९ लोगों के विरुद्ध देशद्रोह का अपराध पंजीकृत हुआ है । २५ अक्टूबर को सनातन जागरण मंच ने यहां के लाल दिघी मैदान पर प्रदर्शन किया था । उस समय वहां भगवा ध्वज लगाया गया था । इस ध्वज पर लिखा था, ‘हम सनातनी’ । इस घटना के बाद फिरोज खान ने कोतवाली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई । बांग्लादेश में राष्ट्रध्वज के ऊपर किसी भी रंग का ध्वज फहराना, नियम विरुद्ध है ।
Islamists removed Saffron Flags from Laldighi ground, new market #Chittagong . They also raised anti-Hindu slogans.
Notably, yesterday on the same area, we held a massive rally. Islamists then didn’t dare to come. Later, at night, Islamists came and removed the flag. pic.twitter.com/j5YvGohjtB— Voice of Bangladeshi Hindus 🇧🇩 (@VHindus71) October 26, 2024
संपादकीय भूमिकाहिन्दुओं पर धर्मांध मुसलमानों के आक्रमण के पश्चात अब वहां की सरकार भी इस प्रकार हिन्दुओं का उत्पीडन कर रही है । क्या भारत सरकार बांग्लादेश के हिन्दुओं को बचाने के लिए कुछ करेगी ? |