Ayodhya Diwali 2024 : अयोध्या में श्रीराममंदिर निर्माण के पश्चात पहली बार दीपावली मनाना प्रारंभ !

  • श्रीराममंदिर फूलों से सुशोभित

  • श्रीराममंदिर परिसर में दीपों की जगमगाहट

  • सरयू के घाटों पर २८ लाख दीप प्रज्ज्वलित होंगे

अयोध्या (उत्तर प्रदेश) – यहां के श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य श्रीराममंदिर का निर्माण होने के पश्चात पहली बार दीपावली मनाई जा रही है । इस उपलक्ष्य में इस परिसर को प्रकाशित किया गया है । इसी प्रकार यहां के सरयू तट पर स्थित राम की पौडी पर प्रतिदिन २८ लाख दीप प्रज्ज्वलित किए जाएंगे । ५५ घाटों पर दीप जलाए जा रहे हैं । यह कार्य ३० अक्टूबर से प्रारंभ है । इसी प्रकार, यहां ‘लेजर शो’ का भी ही आयोजन किया गया है । इस दीपोत्सव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उपस्थित रहनेवाले हैं ।

३० अक्टूबर से मार्ग के अनेक स्थानों पर चित्ररथ प्रदर्शित किए जा रहे हैं । इसमें उत्तर प्रदेश सहित देश के अन्य राज्यों के कलाकार अपनी कला प्रदर्शित कर रहे हैं । श्रीराममंदिर के सामने भव्य रंगोली बनाई गई है । रंगोली बनाने में रंगों के स्थान पर फूलों का उपयोग किया गया है ।