Assam CM On Rohingya : भारत में बांग्लादेशी हिंदू नहीं, अपितु रोहिंग्या मुसलमान घुसपैठ कर रहे हैं !

असम की भाजप सरकार के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने दी जानकारी

१३८ घुसपैठियों को पकड कर वापस भेजा

गुहाटी (असम) – गत २ महिने में हमने १३८ घुसपैठियों को ढूंढा है तथा उन्हें वापस भेजा है । मैं एक बात पुन: पुन: बताना चाहता हूं कि ‘बांग्लादेश से छल के कारण हिंदू भारत में आ रहे हैं’, ऐसा कहा जाता है; परंतु हम घुसपैठियों में केवल रोहिंग्या मुसलमानों को ही देख रहे हैं । इसमें हिंदू नहीं हैं । वे बांंग्लादेश से अपने देश में नहीं आते, असम की भाजप सरकार के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने ऐसी जानकारी दी । ‘बांग्लादेश से कौन आ रहे हैं ?, इसकी मुझे चिंता नही है । बांग्लादेश से अवैध रूप से घुसे लोगोें को वापस भेजना है’, उन्होंने निश्चित रूप से ऐसा कहा । मुख्यमंत्री सरमा ने घुसपैठ रोकने हेतु त्रिपुरा राज्य ने किए प्रयासों की प्रशंसा की ।

असम द्वारा रोके गए घुसपैठिये बंगाल में घुसपैठ करते हैं !

मुख्यमंत्री सरमा ने आगे कहा कि कुछ लोगोें की पहचान की जा रही है । वे भारत में घुसपैठ करने के पश्चात वापस बांग्लादेश जाते हैं तथा नए घुसपैठिये लाते हैं । बांग्लादेश से आनेवाले घुसपैठिये, जिन्हें असम ने रोका है, वे पुन: बंगाल से प्रवेश करते हैं । यदि बंगाल ने सहयोग किया, तो घुसपैठिये भारत में नहीं आ सकेंगे । (बंगाल में घुसपैठिये मुसलमान प्रेमी तृणमूल कांग्रेस सत्ता में होने से उन्हें भारत में घुसपैठ करने के लेिए खूली छूट मिलती है तथा घुसने पर सभी सुविधाएं भी मिलती है । इसीलिए वहां अधिक घुसपैठ होती है । इस स्थिति में परिवर्तन लाने हेतु बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करना ही आवश्यक है ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात )