Delhi Blast : देहली के केंद्रीय आरक्षित (रिजर्व) पुलिस बल के विद्यालय की भीत के निकट विस्‍फोट : जान-माल की हानि नहीं

आतंकवादी आक्रमण का संदेह

विस्फोट की जांच करते हुई पुलिस

नई देहली – यहां रोहिणी सेक्‍टर १२ के प्रशांत विहार क्षेत्र में केंद्रीय आरक्षित (रिजर्व) पुलिस बल के विद्यालय की भीत के निकट सवेरे बडा विस्‍फोट हुआ । विस्‍फोट के उपरांत आकाश में धुआं फैल गया था । इसे देखकर लोगों के मन में भय निर्माण हुआ । इस विस्‍फोट में कोई भी जान-माल की हानि नहीं हुई है । यहां स्थित कुछ दुकानों को क्षति पहुंची हैं । साथ ही यहां ‘पार्क’ किए वाहनों के शीशे टूट गए हैं ।

१. पुलिस उपायुक्‍त अमित गोयल ने कहा, ‘हम इस विस्‍फोट का कारण ढूंढने का प्रयास कर रहे हैं । इसके लिए कुछ विशेषज्ञों के दल को भी बुलाया गया है । यह विस्‍फोट किसका था, यह अभी तक ज्ञात नहीं हो पाया है । विशेषज्ञों का दल जांच कर उसकी जानकारी देगा ।’

२. पुलिस ने कहा, ‘क्या इस विस्‍फोट के पीछे आतंकवादी संबंध है ?, इस दृष्‍टि से भी जांच की जाएगी । वर्तमान में आसपास के पुलिस थानों को सतर्क रहने की चेतावनी दी गई है । बाजार में पैदल गश्त भी बढाई गई है । यदि लोगों को कोई भी संदिग्ध वस्तु दिखाई दे, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें, ऐसी सूचना दी गई है ।’

३. घटनास्‍थल पर जाकर ‘नैशनल सिक्‍युरिटी गार्ड’ के दल द्वारा भी जांच की जा रही है । इस स्थान पर सफेद पाउडर मिलने से फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी द्वारा जांच की जा रही है । क्या यह किसी बडे आतंकवादी आक्रमण का परीक्षण था ? ऐसी संभावना की भी जांच हो रही है ।