मुंबई – देश के जाने-माने उद्योगपति पद्म विभूषण रतन टाटा का ९ अक्टूबर को रात ११.३९ बजे ८६ वर्ष की आयु में निधन हो गया । उन्होंने मुंबई के ब्रीचकैंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली । पिछले कुछ दिनों से उनका अस्पताल में उपचार चल रहा था । उन्हें उपचार के लिए गहन चिकित्सा इकाई (ICU) में रखा गया था ।
भारत रत्न टाटा समूह के संस्थापक #RatanTata का ब्रीच कैंडी अस्पताल में निधन !
उनकी मृत्यु एक औद्योगिक क्रांति के युग का अंत है तथा
भारतीय उद्योग जगत ही नहीं अपितु राष्ट्र के लिए अपूर्णित क्षति है।सादर श्रद्धांजलि 🙏🏻
Bharat Ratna #RatanTataPassedAway pic.twitter.com/klaTtElIYr
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) October 10, 2024
रतन टाटा के निधन से प्रत्येक क्षेत्र में एक जाने-माने उद्योगपति तथा महान व्यक्तित्व को खोने का दुख व्यक्त किया जा रहा है । रतन टाटा के निधन के कारण १० अक्टूबर को महाराष्ट्र में शोक दिवस के रूप में मनाया जाएगा ।
सौजन्य: TOI
रतन टाटा का पार्थिव शरीर कोलाबा स्थित उनके आवास पर रखा गया है । उनके पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन के लिए सुबह १० बजे से शाम ४ बजे तक दक्षिण मुंबई के नेशनल सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स (एनसीपीए) में रखा जाएगा । शाम ४ बजे के पश्चात पारसी संप्रदाय की परंपरा के अनुसार उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा । रतन टाटा के निधन के कारण महाराष्ट्र सहित कुछ अन्य राज्यों ने १० अक्टूबर को शोक दिवस घोषित किया है ।
टाटा उद्योग समूह के अध्यक्ष एन. चंद्रशेखर ने रतन टाटा की मौत के आधिकारिक समाचार की घोषणा की ।