इजरायल तथा लेबनान के बीच संघर्ष अपने चरम पर पहुंच गया है !
नई देहली – लेबनान के अलगाववादी आतंकवादी संगठन हिजबुल्लाह का प्रमुख हसन नसरुल्लाह २८ सितंबर को लेबनान की राजधानी बेरूत में हवाई आक्रमण में मारा गया । ऐसा कहा जाता है कि इससे एक बड़े आतंकवादी का अंत हो गया; लेकिन अभी भी यहां संघर्ष आरंभ है । भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से इजरायल तथा लेबनान के बीच बढ़ते तनाव पर चर्चा की ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ पश्चिम एशिया में वर्तमान घटनाक्रम पर भी चर्चा की । हमारे विश्व में आतंकवाद के लिए कोई स्थान नहीं है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आश्वासन दिया कि भारत शीघ्रातिशीघ्र शांति तथा स्थिरता स्थापित करने के प्रयासों का हमेशा समर्थन करेगा ।