साधकों को सूचना तथा धर्मप्रेमियों एवं हिन्दुत्वनिष्ठों से अनुरोध !
‘सच्चिदानंद परब्रह्म डॉ. आठवलेजी ने विगत ५० वर्षाें से अध्यात्म, साधना, धर्म, राष्ट्र जैसे विभिन्न विषयों पर कतरनों (क्लिपिंग्स) का संग्रह कर रखा है । सनातन के साधक विगत २५ वर्षाें से इन सभी कतरनों में से चुनिंदा लेखों का टंकण एवं संकलन करने की अखंडित सेवा कर रहे हैं । इन कतरनों में ज्ञानयोग से संबंधित भी बहुत लेख हैं । सामान्य व्यक्ति को इस लेख का आकलन होना कठिन है । ज्ञानयोग में रुचि रखनेवाले को ही इस लेख का आकलन होगा । इस लेख के संगणकीय टंकण तथा संकलन की सेवा उपलब्ध है । इस सेवा के लिए ज्ञानयोग में रुचि रखनेवालों की आवश्यकता है । इस सेवा हेतु मराठी, हिन्दी, अंग्रेजी, कन्नड इत्यादि में से किसी भी भाषा का ज्ञान होना आवश्यक है । यह सेवा करने के इच्छुक व्यक्ति सेवा सीखने हेतु कुछ दिन आश्रम में आकर रह सकते हैं तथा उसके उपरांत घर पर भी यह सेवा कर सकते हैं । इस सेवा में सहभागी होने के इच्छुक व्यक्ति अपनी निम्न जानकारी दें –
विवरण | जानकारी |
१. नाम एवं आयु | |
२. पता | |
३. ज्ञानयोग के प्रति रुचि के विषय में जानकारी (ज्ञानयोग से संबंधित ग्रंथों का वाचन अथवा साधना) |
|
४. क्या आपको संगणकीय ज्ञान है ? | |
५. सेवा हेतु कितना समय दे सकते हैं ? (प्रतिदिन कितने घंटे अथवा सप्ताह में कितने घंटे ?) |
|
६. क्या सेवा हेतु कुछ अवधि तक आश्रम में आकर रह सकते हैं ? |
नाम एवं संपर्क क्रमांक : श्रीमती भाग्यश्री सावंत – 7058885610
संगणकीय पता : [email protected]
डाक पता : श्रीमती भाग्यश्री सावंत, द्वारा ‘सनातन आश्रम’, २४/बी, रामनाथी, बांदिवडे, फोंडा, गोवा पिन – ४०३४०१