( और इनकी सुनिए…) ‘मुहम्मद अफजल को फांसी देने से कुछ हासिल नहीं हुआ !’ – उमर अब्दुल्ला

नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी के नेता उमर अब्दुल्ला का राष्ट्रीय स्तर पर हानि पहुंचाने वाला बयान !

(बाएंसे) मोहम्मद अफजल और  उमर अब्दुल्ला

श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर) – मोहम्मद अफजल को फांसी देने से कुछ लाभ नहीं हुआ । नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि यदि जम्मू-कश्मीर के हाथ में होता तो हम इस फांसी को कभी स्वीकृति नहीं देते । जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। उसी पृष्ठभूमि में उन्होंने यह बयान दिया है । २००१ में संसद पर आक्रमण के लिए न्यायालय ने मुहम्मद अफजल को फांसी का दंड सुनाया था !

उमर अब्दुल्ला के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी नेता साजिद यूसुफ ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोगों को न्याय देने के लिए मोहम्मद अफजल को फांसी देना आवश्यक था ।

संपादकीय भूमिका 

संभवतः मुहम्मद अफजल को जिहादी आतंकवादी के रूप में अकेले फांसी दिए जाने के कारण उमर अब्दुल्ला को ऐसा लगता है । यदि भारत ने अब तक पकड़े गए सैकड़ों आतंकियों एवं उनकी सहायता करने वाले जिहादियों को फांसी दे दी होती तो कश्मीर में आतंकवाद का अंत हो गया होता !