ये नोट महाकुंभ मेले में चलन में लाने का प्रयास था !
प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) – यहां एक मदरसा में नकली नोट छापने का कारखाना पाया गया है । मदरसा में सीखनेवाले विद्यार्थीयों के घर जाने के पश्चात इस मदरसा के एक कक्ष में स्थित कारखाने में १०० रूपये के नोटों की छपाई की जा रही थी । पूरी रात्रि इस स्थान पर छपाई का काम किया जा रहा था । इस विषय में जानकारी प्राप्त होने पर पुलिस ने वहां छापा मार कर ४ लोगों को बंदी बनाया । इनमें मदरसा का प्रधानाध्यापक मौलवी (इस्लाम का धार्मिक नेता) मोहम्मद तफसीरुल, आरीफीन के साथ मोहम्मद अफजल, तथा मोहम्मद साहिद एवं जाहीर खान उपाख्य अब्दुल जाहीर सम्मिलित है ।घटनास्थल से भारी मात्रा में नकली नोट तथा नोट छापने की सामग्री पकड़ी गई है । ३ माह से यह कारखाना चल रहा था ।
अगले वर्ष यहां होनेवाले महाकुंभ में ये नकली नोट भारी मात्रा में चलन में लाने की सिद्धता आरोपियों ने की थी ।
संपादकीय भूमिकामदरसे जिहादी आतंकियों के अड्डे हैंं । यहां शस्त्रसंग्रह पाया जाता है तथा बलात्कार किए जाते हैं। अब नकली नोट छापे जा रहे हैं । यह देखते हुए देश के सभी मदरसे बंद करना ही उचित सिद्ध होगा ! |