Rafale Jet Deal : फ्रांस के साथ ८० राफेल लडाकू विमान क्रय करने का समझौता रहित किया !

टेलिग्राम के संस्थापक डुरोव को बंदी बनाने से अप्रसन्न संयुक्त अरब अमीरात का निर्णय

आबू धाबी (संयुक्त अरब अमीरात) – फ्रांस में टेलिग्राम के सीईओ पावेल डुरोव को बंदी बनाने के उपरांत संयुक्त अरब अमीरात ने फ्रांस से ८० राफेल लडाकू विमान क्रय करने का समझौता रहित किया है । संयुक्त अरब अमीरात ने ८० राफेल विमान क्रय करने के लिए वर्ष २०२१ में फ्रांसिसी कंपनी ‘दसॉल्ट’ से समझौता किया था । ये विमान वर्ष २०२७ तक मिलनेवाले थे । डुरोव को बंदी बनाने से अब संयुक्त अरब अमीरात फ्रांस से सभी प्रकार के सैनिकी एवं तकनिकी सहयोग समाप्त करने का विचार कर रहा है । डुरोव का जन्म रूस में हुआ है, तो उनके पास फ्रांस एवं संयुक्त अरब अमीरात की नागरिकता है । डुरोव पर बाल यौन-शोषण सामग्री का लेन-देन करना, नशीले पदार्थों की तस्करी करना तथा संगठित आपराधिकता को प्रोत्साहन देने के लिए टेलिग्राम का प्रयोग करना, ऐसे आरोप लगाए गए हैं ।

१. संयुक्त अरब अमीरात के विदेश मंत्रालय ने डुरोव को कानूनी सहायता करने हेतु फ्रेंच अधिकारियों से संपर्क साध्य किया है । विदेशी मंत्रालय ने कहा, ‘हम डुरोव के प्रकरण का बारिकी से अध्ययन कर रहे हैं । हमारे नागरिकों की सुरक्षा एवं उनके हितों की रक्षा करना, यह हमारे लिए अत्यंत महत्त्वपूर्ण है ।’

२. रूस के विदेशमंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा, ‘डुरोव को बंदी बनाने के उपरांत रूस एवं फ्रांस के मध्य के संबंध सर्वकालीन निम्न स्तर पर पहुंच गए हैं । फ्रांस ने बहुत ही गंभीर आरोप लगाए हैं, जो सिद्ध करने हेतु उतने ही सक्षम प्रमाण भी आवश्यक हैं ।’