कुछ पुलिसकर्मियों को बंधक बनाया !
इस्लामाबाद (पाकिस्तान) – पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में स्थित रहीम यार खान जिले में २१ अगस्त देर रात्रि को डाकूओं ने पुलिस दल पर रॉकेट से आक्रमण किया । इसमें ११ पुलिस की उसी स्थल पर ही मृत्यु हो गई, जबकि अनेक लोग घायल हुए हैं । कुछ पुलिसकर्मियों को बंधक बनाया गया है । इससे मृतों का आंकडा बढने की संभावना बताई जा रही है । पंजाब पुलिस प्रवक्ता ने इस आक्रमण की जानकारी दी है ।
Attack on Pakistan Police: 11 police officers killed in an attack by bandits with guns and rocket-propelled grenades !
Some police officers taken hostage!
The fact that bandits are attacking the police with rockets in economically crippled Pakistan shows the dire state of… pic.twitter.com/i82QFuIeK3
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) August 23, 2024
यह घटना ‘माचा पॉइंट’ क्षेत्र में हुई है । यहां पुलिस के दो वाहन कीचड में अटक गए थे । तब तक वहां कुछ डाकू आए एवं उन्होंने पुलिस पर रॉकेट से आक्रमण किया । पंजाब के मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने इस आक्रमण की गंभीरता से लिया है । साथ ही पुलिस महानिरीक्षक डॉ. उस्मान अन्वर ने घटनास्थल पहुंचकर डाकुओं द्वारा बंधक बनाए गए पुलिस को मुक्त करने का अभियान हाथ में लिया है ।
संपादकीय भूमिकाआर्थिक दिवालियापन की कगार पर खडे पाकिस्तान के डाकू रॉकेट से पुलिस पर आक्रमण करते हैं, इससे वहां की सुरक्षाव्यवस्था भी चरमरा गई है, यही ध्यान में आता है ! |