पटरी पर रखी गई अज्ञात वस्तु के कारण दुर्घटना घटी !
कानपुर (उत्तर प्रदेश) – १६ अगस्त को यहां के कानपुर तथा भीमसेन स्थानकों के मध्य साबरमती एक्सप्रेस के २२ डिब्बे रात्रि लगभग ढाई बजे पटरी से नीचे उतर गए । रेल अधिकारियों ने इस दुर्घटना की जानकारी देते हुए कहा कि इसमें कोई घायल नहीं हुआ है । लोको पायलट द्वारा (रेल चालक ने) दी जानकारी के अनुसार पटरी की वस्तु को इंजन की धडक बैठने के कारण यह दुर्घटना हुई। यह एक्सप्रेस वाराणसी-कर्णावती मार्ग पर दौडती है । इस दुर्घटना के कारण इस मार्ग की ७ रेल गाडियां रद्द की गई है, जबकि ३ गाडियों को अन्य मार्ग से मोडा गया है ।
संपादकीय भूमिकाकहीं ऐसा तो नहीं इस दुर्घटना का उद्देश्य जीवनहानि रहा हो । इसकी जांच होनी चाहिए ! |