Bangladesh Govt Apologizes : हिन्दूओं की रक्षा न कर पाने के लिए बांग्लादेश की अंतरिम सरकार की क्षमायाचना !

बांग्लादेश के नए गृह सलाहकार सखावत हुसैन

ढाका (बांग्लादेश) – बांग्लादेश के नए गृह सलाहकार सखावत हुसैन ने हिन्दू समुदाय की पर्याप्त सुरक्षा नहीं करने के लिए क्षमा मांगी है। उन्होंने कहा कि हिन्दू अल्पसंख्यकों की रक्षा करना मुस्लिम बहुसंख्यकों का कर्तव्य है ।

बांग्लादेश में जारी हिंसा की पृष्ठभूमि में सखावत हुसैन ने यह भी अनुरोध किया है कि प्रदर्शनकारी १९ अगस्त तक सभी अवैध अस्त्र शस्त्र पुलिस के पास जमा करा दे। उन्होंने कहा कि जो लोग अपने हथियार पास के थाने में जमा नहीं करायेंगे उनके विरुद्ध प्रशासन कार्यवाही करेगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी के पास अवैध हथियार पाया गया तो उसके विरुद्ध मामला प्रविष्ट किया जाएगा ।

संपादकीय भूमिका

सिर्फ क्षमायाचना करने से काम नहीं चलेगा, हिन्दूओं को सहायता राशी मिलनी चाहिए। हिंसा करने वालों को कठोर दण्ड मिलनी चाहिए । हिन्दूओं की स्थाई सुरक्षा के लिए अलग से कानून तथा विभाग बनाया जाए!