नीदरलैंड के सांसद गीर्ट विल्डर्स की अपील
एम्स्टर्डम (नीदरलैंड) – ‘बांग्लादेश में हिन्दुओं की भयानक हिंसा हो रही है । मुस्लिम भीड़ उनकी हत्या कर रही है और घरों को जला रही है । यह तुरंत रुकना चाहिए ।’ यह अपील नीदरलैंड के पार्टी फॉर फ्रीडम के प्रमुख सांसद गीर्ट वाइल्डर्स ने की है । (यूरोपीय देश का एक सांसद बांग्लादेश के हिन्दुओं के प्रति इतनी सहानुभूति दिखाता है ! भारत के कितने हिन्दू जनप्रतिनिधि बांग्लादेश के हिन्दुओं के प्रति तो छोड़िए, भारत के पीड़ित हिन्दुओं के प्रति ऐसी सहानुभूति दिखाते हैं ? – संपादक)