Vinesh Phogat : भारतीय पहलवान विनेश फोगाट अधिक वजन के कारण अयोग्य घोषित !

  • पेरिस ओलंपिक २०२४ 

  • नहीं खेल पाएंगे फाइनल मैच, कम से कम रजत पदक पाने की भारतीय उम्मीदों पर पानी !

विनेश फोगाट

पेरिस (फ्रांस) – विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक २०२४ में महिलाओं के ५० किग्रा कुश्ती फाइनल से अयोग्य घोषित कर दिया गया है। फाइनल से पहले केवल १०० ग्राम अधिक वजन होने के कारण उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया । ६ अगस्त को उन्होंने सेमीफाइनल में क्यूबा के लोपेज गुजमैन को ५-०  से हराया । इससे फोगाट ओलंपिक के इतिहास में फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बन गईं थी ।

भारतीय ओलंपिक समिति ने इस संबंध में कहा कि महिलाओं के ५० किलोग्राम वर्ग से विनेश फोगाट को अयोग्य ठहराए जाने से भारतीय टीम दुखी है । हमने पूरी रात उसका वजन कम करने का पूर्ण प्रयास किया । उन्होंने खूब साइकिल भी चलाई, लेकिन वजन कम नहीं हो सका।

इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, विनेश आप चैंपियनों में चैंपियन हैं ! आप भारत का गौरव हैं तथा हर भारतीय के लिए प्रेरणा हैं। आज की असफलता दुख देती है । मैं जो निराशा अनुभव कर रहा हूं उसे शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकता ।