रांची (झारखंड) – झारखंड के चक्रधरपुर में ३० जुलाई को सवेरे हावडा-मुंबई एक्सप्रेस के १८ डिब्बे पटरी से उतर जाने के कारण दुर्घटना हुई । इसमें ३ लोगों की मृत्यु हुई तथा १५० से अधिक लोग घायल हुए । रेल पटरी से उतरे ये डिब्बे मालगाड़ी से टकरा गए ।
3 killed, as 18 coaches of Howrah-Mumbai express derail in Jharkhand.
👉 Administration must inquire if there is any conspiracy behind the frequent derailing of trains.#TrainAccident pic.twitter.com/xHpjHmZzkj
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) July 30, 2024
घटनास्थल पर साहायता कार्य युद्धस्तर पर जारी है । घायलों को उपचार के लिए समीप के चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है । इस दुर्घटना के पश्चात इस मार्ग की अनेक गाड़ियां रद्द कर दी गई हैं ।
रेल विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस दुर्घटना की भनक लगते ही चालक ने रेलगाड़ी की गति घटा दी, जिससे बड़ी हानि टल गई । अन्यथा, मृतकों का आंकड़ा बढ़ गया होता ।
संपादकीय भूमिकारेलगाड़ी के डिब्बों के पटरी से उतरने की घटनाएं लगातार हो रही हैं । क्या इनमें कोई षडयंत्र है, इस बात की जांच होनी चाहिए ! |