४० लोगों के विरुद्ध अपराध प्रविष्ट
कानपुर (उत्तर प्रदेश) – यहां सहायक पुलिस आयुक्त अभिषेक कुमार पांडे ने कहा, ‘रावतपुर में श्री हनुमान मंदिर के सामने मुहर्रम का जुलूस पहुंचने पर मुस्लिमों द्वारा ‘सर तन से जुदा’ की (सिर काटने की) घोषणा की गई । इससे यहां का वातावरण बिगाडने का प्रयास किया गया । इस पर से पुलिस ने ४० लोगों पर अपराध प्रविष्ट किया है । इस संदर्भ के वीडियो के आधार पर पुलिस ने यह अपराध प्रविष्ट किया ।’
भाजपा की नगरसेविका के घर के बाहर भी जिहादी घोषणाएं दी गई थी !
कानपुर के परमपुरवा क्षेत्र में भी मुहर्रम के जुलूस के समय भाजपा की नगरसेविका विद्या वर्मा के घर के बाहर मुस्लिमों ने ‘यदि भारत में रहना चाहती हो, तो ‘अल्लाहू अकबर’ (अल्लाह महान है) कहना होगा’ ऐसी घोषणाएं की थी । इस घटना की भी जांच चल रही है ।
संपादकीय भूमिका
|