ओटावा (कनाडा) – कनाडा के एडमॉन्टन में स्वामीनारायण मंदिर में तोड़फोड की गई तथा मंदिर की दीवारों पर चित्र निकाल कर उन्हें विकृत किया गया । यह घटना २२ जुलाई की है । कनाडा में विश्व हिन्दू परिषद ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर इस घटना की जानकारी दी । विहिप ने इस घटना का विरोध करते हुए कनाडा सरकार से दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की भी मांग की है । कनाडा में पहले भी कई मंदिरों को खालिस्तानियों द्वारा लक्ष्य बनाया गया है ।
Khalistanis vandalize BAPS Swaminarayan Mandir in Edmonton, Canada !
During the last few years, many Hindu temples have been vandalized with hateful graffiti in Canada.
What ji#@adi terrorists don’t do abroad, Khalistanis are doing.
The Indian Government should make efforts to… pic.twitter.com/DVGrXC05ac
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) July 23, 2024
१. पिछले वर्ष कनाडा के मिसिसॉगा में श्री राम मंदिर पर भारत विरोधी नारे लिखने, तोड़फोड़ करने की घटना हुई थी । इस घटना के बाद टोरंटो स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास ने इस घटना पर विरोध दर्ज कराया था । साथ ही दूतावास ने इस प्रकरण में दोषियों को कठोर सजा देने की भी मांग की थी ।
२. पिछले वर्ष सितंबर में टोरंटो के स्वामीनारायण मंदिर में तोडफोड की गई थी ।
३. इस वर्ष जनवरी में ब्रैम्पटन के एक मंदिर में तोडफोड की गई थी । इस मंदिर की दीवारों पर भारत के विरुद्ध नारे लिखे गए थे ।
संपादकीय भूमिकाविदेशों में जो जिहादी आतंकवादी नहीं कर रहे, वह खालिस्तानी कर रहे हैं । भारत सरकार को ऐसे लोगों की नकेल कसने का प्रयास करना चाहिए ! |