Kashmir Lawyer’s Killing Case : जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष को मृत्य के प्रकरण में कारागृह भेजा। 

मियां अब्दुल कय्यूम भट्ट

श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर) – जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष मियां अब्दुल कय्यूम भट्ट को बंदी बना लिया गया है। भट्ट पर अपने प्रतिद्वंद्वी अधिवक्ता बाबर कादरी की लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों द्वारा हत्या कराने का आरोप है। कादरी की हत्या करने वाला आतंकी साकिब मंजूर अगस्त २०२१ में एक मुठभेड़ में मारा गया था। मियां अब्दुल कय्यूम भट्ट ने अपनी अलगाववादी गतिविधियों के कारण लंबा समय कारागृह में बिताया था।