चेन्नई (तमिलनाडु) – तमिलनाडु के कल्लाकुरीची जिले में विषैली मदिरा पीने से ३६ लोगों की मृत्यु हो गयी तथा ७० से अधिक लोगों को उपचार के लिए चिकत्सालय में भर्ती कराया गया है। उधर, पुडुचेरी में भी विषैली मदिरा पीने के बाद १५ लोगों को चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। इनमें से कुछ की स्थिति गंभीर है।
Due to the consumption of illicit liquor in #Kallakurichi Tamil Nadu, 36 people have died, and 70 have been admitted to the hospital!
Criminals will not be shown any mercy ! – CM Stalin
Incidents of large numbers of people dying from consuming toxic liquor regularly occur in… pic.twitter.com/eVxWpzFHTd
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) June 20, 2024
इस प्रकरण में पुलिस ने ४९ वर्षीय गोविंदराज उर्फ कन्नूकुट्टी को बंदी बनाया है। उसके पास से २०० लीटर मदिरा बरामद की गयी है । इस मदिरा के नमूने तत्काल जांच के लिए विल्लुपुरम भेजे गए। इसमें बड़ी मात्रा में विषैला मिथेनॉल पाया गया।
अपराधियों को क्षमा नही किया जाएगा ! – मुख्यमंत्री स्टॅलिन
मुख्यमंत्री एम.के.स्टॅलिन ने इस घटना पर दुःख व्यक्त किया एवं कहा कि असावधानी करने वाले अधिकारियों के विरुद्ध भी कार्यवाही की जाएगी।’ एक्स पर अपने पोस्ट में उन्होंने कहा कि यदि लोग ऐसी अवैध मदिरा की सूचना देते हैं तो त्वरित कार्यवाही की जाएगी। (जनता की आपत्ति से पहले पुलिस को इसकी सूचना क्यों नहीं होती ? स्टॅलिन को इसका उत्तर देना चाहिए ! – संपादक) ऐसे अपराधियों पर कोई दया नहीं की जायेगी । (मुख्यमंत्री पद के दायित्व को ध्यान में रखते हुए क्या ऐसी घटनाओं के लिए वे अपने पद से त्यागपत्र देंगे? – संपादक)
संपादकीय भूमिका
|