अधिकारी ने चिकत्सा कराने के स्थान पर सडक किनारे छोड दिया !
रोम (इटली) – इटली में काम करने वाले एक भारतीय सतनाम सिंह (उम्र ३०) की एक खेत में काम करते समय यंत्र से हाथ कट जाने से मृत्यु हो गई। सतनाम सिंह की लंबे समय तक उपचार नहीं हुआ क्योंकि हाथ कटने के बाद खेत के मालिक ने उसे घर के समीप सड़क पर छोड़ दिया था। इसकी सूचना सतनाम की पत्नी तथा मित्र ने पुलिस को दी। सतनाम को पुनः रोम ले जाया गया; किंतु चिकित्सालय में उपचार के समय उनकी मृत्यु हो गई। भारतीय दूतावास ने सतनाम के परिवार को हर स्तर पर सहायता दी।
Indian farm worker left to die after accident In Italy
Was abandoned on road by employer with severed arm.
Image courtesy : @vmnews pic.twitter.com/bpqy8CnxDh
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) June 20, 2024
दोषियों को दंड मिलेगा ! – इटली सरकार
इटली की श्रम मंत्री मरीना काल्डेरन ने घटना की निंदा की है। इस संबंध में संसद में पूछे गए एक प्रश्न का उत्तर देते हुए उन्होंने कहा कि यह घटना क्रूरता का उदाहरण है। अधिकारी पूरे प्रकरण की जांच कर रहे हैं तथा दोषियों के विरुद्ध शीघ्र ही कार्यवाही की जाएगी।