|
नई देहली – राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन के नेता नरेंद्र मोदी ने ९ जून को राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में संपन्न समारोह में प्रधानमंत्री पद की शपथ ली । उनके साथ ७२ सांसदों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सभी को शपथ दिलाई । इस समय ७ देशों के राष्ट्रप्रमुख, विविध देशों के राजदूत, विविध राज्यों के मुख्यमंत्री, मंत्री, दल प्रमुख, विधायक, प्रतिष्ठित नागरिक आदि ८ सहस्र मान्यवर उपस्थित थे । लगातार ३ बार प्रधानमंत्री पद पर विराजित होनेवाले नरेंद्र मोदी, नेहरू के बाद के पहले प्रधानमंत्री रहे हैं ।
राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में आज शाम हुए समारोह में मैंने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। मैं और मंत्रिपरिषद के मेरे सहयोगी, 140 करोड़ देशवासियों की सेवा करने और देश को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। pic.twitter.com/TKNNomHf0r
— Narendra Modi (@narendramodi) June 9, 2024
मंत्री पद के लिए शपथ लेनेवाले सांसद !
राजनाथ सिंह, अमित शहा, मनोहर लाल खट्टर, जे.पी. नड्डा, शिवराज सिंह चौहान, सर्बानंद सोनोवाल, ज्योतिरादित्य सिंधिया, धर्मेंद्र प्रधान, डॉ. एस्. जयशंकर, किरेन रिजिजू, अनुप्रिया पटेल, एच्.डी. कुमारस्वामी, रामनाथ ठाकूर, रवनीत सिंह बिट्टू, जितीन प्रसाद, सुरेश गोपी, पंकज चौधरी, राजकुमार चौधरी, संजय सेठ, शोभा करंदलाजे, हरदीप सिंह पुरी, प्रल्हाद जोशी, गिरिराज सिंह, जयंत चौधरी, नित्यानंद राय, बी.एल् वर्मा, अन्नपूर्णा देवी, अर्जुन राम मेघवाल, राव इंद्रजित सिंह, अजय टमटा, जीतन राम मांझी, चिराग पासवान, निर्मला सीतारामन्, जी. किशन रेड्डी, बंदी संजय आदि ।
उपस्थित राष्ट्रप्रमुख !इस कार्यक्रम में मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू, मॉरिशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ, सेशेल्स के उपाध्यक्ष अहमद अफिफ (ये तीनों द्वीपों के देश हिन्द महासागर में हैं), श्रीलंका के अध्यक्ष रानिल विक्रमसिंघे, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्पकमल दहल ‘प्रचंड’, भूतान के प्रधानमंत्री दाशो शेरिंग तोबगे और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना उपस्थित थीं । |
महाराष्ट्र से ६ सांसदों को मंत्री पद
नितीन गडकरी, पियूष गोयल, रक्षा खडसे, मुरलीधर मोहोळ (सभी भाजपा) रामदास आठवले (भारिप) और प्रतापराव जाधव (शिवसेना, शिंदे गुट)
गोवा से श्रीपाद नाईक !
गोवा से भाजपा के श्रीपाद नाईक ने मंत्री पद की शपथ ली ।