सोनिया गांधी से ‘ प्रवर्तन निदेशालय ´(ईडी) द्वारा पूछताछ !
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से ´नेशनल हेराल्ड ´ के प्रकरण में २१ जुलाई को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कार्यालय में पूछताछ की गई । इस जांच के विरोध में कांग्रेस द्वारा ‘सत्याग्रह’ के नाम पर प्रदर्शन और आंदोलन किए गए ।