कोपरखैरणे (नवी मुंबई) में ‘सीटी स्कैन सेंटर’ द्वारा ५ लोगों से ली गई अतिरिक्त राशि लौटाई !
महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना रोगियों के उपचार एवं जांच के लिए दरें निर्धारित की हैं । ऐसा होते हुए भी कोपरखैरने (नवी मुंबई) स्थित ‘कुलकर्णी डायग्नोस्टिक सेंटर’ ने महाराष्ट्र सरकार के नियमों का उल्लंघन किया । जयदीप शेडगे एवं उनके परिवार के ४ सदस्यों सहित, कुल ५ लोगों से ‘सीटी स्कैन’ के नाम पर प्रति व्यक्ति १ सहस्त्र ५०० रुपए की दर से ७ सहस्त्र ५०० रुपए अतिरिक्त लिए गए थे । इस संदर्भ में ‘स्वास्थ्य सहायता समिति’ ने संबंधित ‘डायग्नोस्टिक सेंटर’ को पत्र लिखकर उचित कार्रवाई करने को कहा, तब उन्होंने शेडगे परिवार से ली गई अतिरिक्त राशि उन्हें लौटाई ।