Veer Savarkar : सावरकर के त्याग, वीरता और संकल्प की कहानियां आज भी प्रेरणादायक हैं !

स्वातंत्र्य वीर सावरकर की १४१ वीं जयंती पर प्रधानमंत्री ने किया नमन !

नई देहली – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, स्वतंत्रता सेनानी सावरकर के त्याग, वीरता और संकल्प की कहानियां आज भी हमें प्रेरित करती हैं। क्रांतिकारियों के शिरोमणि सावरकर की १४१ वीं जयंती २८ मई को देशभर में मनाई गई। इसी पृष्ठभूमि में प्रधानमंत्री ने एक्सवर सावरकर को बधाई देते हुए एक वीडियो भी पोस्ट किया है। प्रधानमंत्री ने वीडियो के साथ कैप्शन भी दिया है, ‘महान स्वतंत्रता सेनानी स्वतंत्र वीर सावरकर को नमन, जिन्होंने अपना जीवन मातृभूमि की सेवा में समर्पित कर दिया !’

सावरकर ने एक राष्ट्र और एक संस्कृति की भावना पैदा की ! – गृह मंत्री अमीत शाह

स्वतंत्रता सेनानी सावरकरजी ने अपने ओजस्वी विचारों से देश के युवाओं में देशभक्ति की भावना पैदा की। इससे एक राष्ट्र और एक संस्कृति की भावना भी पैदा हुई। उन्होंने राष्ट्रवाद के मंत्र को आत्मसात किया और लंगुलचलान की नीतियों का कड़ा विरोध किया। गृह मंत्री अमित शाह ने पोस्ट किया कि अपने जीवन का हर क्षण राष्ट्र के लिए समर्पित करने वाले सावरकर ने छुआछूत जैसी गलत प्रथा के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाया।