Iran President Ebrahim Raisi : ईरान के राष्ट्राध्यक्ष रईसी की मृत्यु के लिए भारत में १ दिन राजकीय शोक !

ईरान के राष्ट्राध्यक्ष इब्राहिम रईसी

नई देहली – ईरान के राष्ट्राध्यक्ष इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु हुई । इस उपलक्ष्य में भारत सरकार ने २१ मई को देश में एक दिन राजकीय शोक मनाया । केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बताया कि पूरे भारत में एक दिन राजकीय शोक मनाने का निर्णय लिया गया है । इस दिन भारत में सभी भवनों पर लगाए राष्ट्रीय ध्वज को आधा नीचे झुकाया गया । साथही किसी आधिकारिक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया गया ।

१. ईरान के राष्ट्राध्यक्ष इब्राहिम रईसी की १९ मई को मृत्यु हुई । अजरबैजान के राष्ट्राध्यक्ष इल्हाम अलीयेव के साथ वे एक डैम का उद्घाटन करनेवाले थे; परंतु वहां जाते समय उनका हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ ।

२. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है ।

३. रईसी के साथ भारत के अच्छे संबंध थे । उनके कार्यकाल में भारत और ईरान के बीच अनेक समझौते हुए । कुछ दिन पहले ही चाबहार बंदरगाह के संदर्भ में भारत और ईरान के बीच अत्यंत महत्त्वपूर्ण समझौता हुआ था ।