पाकिस्तानी सेना ने की गोलीबारी !
मुजफ्फराबाद (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) – पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में स्थानीय जनता द्वारा पाकिस्तान के अत्याचारों के विरोध में खडा होना चालू किए जाने के कारण वहां युद्ध जैसी स्थिति निर्माण हुई है । १० और ११ मई के दिन बडी संख्या में नागरिक रास्तों पर उतरे । इस समय हुए प्रदर्शनों में भारत का राष्ट्रध्वज भी फहराया गया । प्रदर्शनों को नियंत्रण में लाने के लिए पाकिस्तानी सुरक्षाबलों ने बल का प्रयोग किया । इस समय पाकिस्तानी सेना द्वारा लोगों पर गोलीबारी किए जाने का भी समाचार है ।
📌Indian flag hoisted during anti-Pakistan protests in Pakistan-occupied Kashmir
🔥#Pakistani military responded with gunfire!
👉Even if Pakistan-occupied Kashmir is reclaimed by #India, Indian funds will still be needed to feed the local population
👉Who can guarantee their… pic.twitter.com/BGPsEodErd
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) May 11, 2024
१. पाकिस्तान द्वारा लादे हुए कर और बढती कीमतों के विरोध में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के लोगों ने ११ मई के दिन बडी मात्रा में आंदोलन करने की योजना बनाई थी; परंतु एक दिन पूर्व, अतिरिक्त सेना बुलाई गई और लोगों को बंदी बनाना चालू करने के उपरांत लोगों में जनआक्रोश फैल गया ।
२. पाकिस्तानी सेना ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के मीरपुर जिले से ७० से अधिक कार्यकर्ताओं को किसी भी वारंट के बिना प्रदर्शन रोकने के लिए बंदी बनाया । इसके उपरांत आक्रोशित भीड रास्ते पर आ गई । बंदी बनाए जाने के विरोध में सामान्य जनता ने सुरक्षाबलों पर पत्थर फेंके और अनेक स्थानों पर मुठभेड हुई । इसके उपरांत परिसर में धारा १४४ लागू कर दी गई ।
३. पाकिस्तानी सेना ने छोटे बच्चों को भी नहीं छोडा । पुलिस ने आंसूगैस के गोले छोडे जो विद्यालय के अंदर गिरे । इसमें अनेक लडकियों के घायल होने का समाचार है ।
४. इसी वर्ष फरवरी में हुए समझौते का पालन करने के लिए पाकिस्तान सरकार पर दबाव बनाने के लिए जम्मू-कश्मीर संयुक्त आवामी कृति समिति ने १० मई के दिन हडताल का आह्वान किया था । जिसमें वाहनचालकों की हडताल का भी समावेश था । इस्लामाबाद सरकार द्वारा समझौते की पूर्तता न करने का आरोप समिति ने किया है ।
५. पाकिस्तान के मानवाधिकार आयोग ने स्वीकार किया है कि वहां नियमित मानवीय अधिकारों का उल्लंघन किया जा रहा है ।
६. पिछले महीने में भी लोगों ने बढती महंगाई के विरोध में प्रदर्शन किए थे ।
अनेक स्थानों पर लोगों ने रास्तों पर उतरकर पुलिस के विरोध में नारेबाजी की । वहां १ किलो आटा ८०० पाकिस्तानी रूपए में मिलता है जो पहले २३० रुपए में मिलता था ।
संपादकीय भूमिकापाकिस्तान अधिकृत कश्मीर भारत को पुनः मिल भी गया, तो भी वहां की जनता का पेट भरने के लिए भारतीयों का पैसा ही खर्च करना पडेगा । इतना करने पर भी वे भारत से और हिन्दुओं के साथ ईमानदारी से रहेंगे, इसका भरोसा कौन देगा ? |