अमेरिका के हथियार न देने की चेतावनी पर इजराइल के प्रधानमंत्री की प्रतिक्रिया !
तेल अवीव (इज़राइल) – अमेरिकी राष्ट्रपति जो बायडेन ने इज़राइल को चेतावनी दी है कि अगर इज़राइल ने गाजा पट्टी के राफाह शहर पर अपना सैन्य अभियान जारी रखा, तो अमेरिका उन्हें बम और अन्य गोला-बारूद की आपूर्ति बंद कर देगा। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि अगर हथियार खत्म हो गए तो इजरायल का हर नागरिक अपने नाखूनों से दुश्मन को मार देगा। इज़राइल पराजित नहीं होगा और अकेला खड़ा रहेगा।
नेतन्याहू ने आगे कहा कि,
१. हमारी असली ताकत एकता में है। भगवान की मदद से हम जीतेंगे।
२. १९४८ में इजराइल के स्वतंत्रता संग्राम के दौरान हमारे पास कोई हथियार नहीं थे। इजराइल पर युद्धविराम भी हुआ; लेकिन आत्मनिर्भरता, वीरता और एकता की महान शक्ति से हम विजयी हुए।
३. हमारे और अमेरिका के बीच अक्सर समझौते होते रहते थे; लेकिन हमारे बीच मतभेद भी थे। मुझे आशा है कि हम उन पर काबू पा सकेंगे; लेकिन हम वह करेंगे जो हमें अपने देश की रक्षा के लिए करना होगा।’ कोई भी दबाव हमें इजराइल की रक्षा करने से रोक नही सकता।
संपादकीय भूमिकाइस आक्रामक रवैये के कारण ही छोटा इजराइल पड़ोसी इस्लामिक देशों पर भारी पड़ता है! उनका उदाहरण भारत और हर भारतीय को लेना चाहिए! |