Muslims Reservation : मुसलमानों को ‘पूर्ण’ आरक्षण मिलना ही चाहिए ! – लालू प्रसाद यादव 

धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं हो सकता है ! – विरोध होने पर स्पष्टीकरण 

पाटलिपुत्र / देहली – राष्ट्रीय जनता दल के सर्वेसर्वा लालू प्रसाद यादव ने ७ मई की शाम मुसलमानों के आरक्षण पर बडा वक्तव्य किया । उन्होंने कहा कि मुसलमानों को पूर्ण आरक्षण मिलना चाहिए । साथ ही जनता को भी समझ में आया है कि प्रधानमंत्री मोदी संविधान और लोकतंत्र नष्ट करना चाहते हैं । उनके इस वक्तव्य का विरोध होने के उपरांत उन्होंने पलटी मारते हुए कुछ घंटे के उपरांत कहा कि आरक्षण धर्म के आधार पर नहीं, तो सामाजिक आधार पर दिया जाता है । मंडल आयोग की सिफारिश मैंने ही लागू की थी ।

मुसलमान को पूर्ण आरक्षण मिलना चाहिए, यादव के इस वक्तव्य पर भाजपा के प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि, ‘इंडी’ गठबंधन संविधान की मूल रचना में बदलाव कर मुसलमानों को आरक्षण प्रदान करेगा । साथ ही लालू प्रसाद यादव के ‘पूर्ण आरक्षण’ के वक्तव्य का अर्थ यह है कि वे अनुसूचित जाति-जनजाति को मिलने वाला आरक्षण भी मुसलमानों को ही देंगे ।

संपादकीय भूमिका

  • स्वयं के वक्तव्य पर ही निष्ठा न रखने वाले राजनीतिक नेता कभी देश और जनता से एकनिष्ठ रह सकते हैं क्या ?
  • संपूर्ण जीवन अल्पसंख्यकों की चमचागिरी करने में जाने से अब ये लोग पुनः चुनकर आने पर ‘हिन्दुओं को कानून और मुसलमानों को फायदा’ इस तरह की अत्यंत भयावह नीति बनाएंगे, यह जानिए !