धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं हो सकता है ! – विरोध होने पर स्पष्टीकरण
पाटलिपुत्र / देहली – राष्ट्रीय जनता दल के सर्वेसर्वा लालू प्रसाद यादव ने ७ मई की शाम मुसलमानों के आरक्षण पर बडा वक्तव्य किया । उन्होंने कहा कि मुसलमानों को पूर्ण आरक्षण मिलना चाहिए । साथ ही जनता को भी समझ में आया है कि प्रधानमंत्री मोदी संविधान और लोकतंत्र नष्ट करना चाहते हैं । उनके इस वक्तव्य का विरोध होने के उपरांत उन्होंने पलटी मारते हुए कुछ घंटे के उपरांत कहा कि आरक्षण धर्म के आधार पर नहीं, तो सामाजिक आधार पर दिया जाता है । मंडल आयोग की सिफारिश मैंने ही लागू की थी ।
Mu$lims must get full reservation – Lalu Prasad Yadav
Reservation cannot be based on religion – Clarifies after facing opposition
Can political leaders who are not loyal to their own statements ever be loyal to the country and its people ?
Realise that these people, who have… pic.twitter.com/nM2yXysHUh
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) May 7, 2024
मुसलमान को पूर्ण आरक्षण मिलना चाहिए, यादव के इस वक्तव्य पर भाजपा के प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि, ‘इंडी’ गठबंधन संविधान की मूल रचना में बदलाव कर मुसलमानों को आरक्षण प्रदान करेगा । साथ ही लालू प्रसाद यादव के ‘पूर्ण आरक्षण’ के वक्तव्य का अर्थ यह है कि वे अनुसूचित जाति-जनजाति को मिलने वाला आरक्षण भी मुसलमानों को ही देंगे ।
संपादकीय भूमिका
|