Xenophobia : भारत और जापान को निर्वासितों का डर लगता है ! – अमेरिका

राष्ट्रपति जो बायडेन

वॉशिंग्टन – भारत और अमेरिका इन देशों को ‘झेनोफोबिया’ अर्थात निर्वासितों का डर लगता है । इसी कारण यह देश आर्थिक दृष्टि से विकसित नहीं हो सकते, ऐसा बिन पेंदे का विधान अमेरिका के राष्ट्रपति जो बायडेन ने किया । अमेरिका की अर्थव्यवस्था के लिए निर्वासित होना अच्छा है, ऐसा तर्क भी बायडेन ने किया । राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए धन इकट्ठा करने के एक कार्यक्रम में वह बोल रहे थे । उन्होंने कहा कि, ‘हम निर्वासितों का स्वागत करते हैं; इसीलिए हम आगे जा रहे हैं ।’

निर्वासितों के विरोध में होने वाले डोनाल्ड ट्रंप का बायडेन की ओर से विरोध !

नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव के पूर्व अनेक अमेरिकन चुनावक्षेत्रों में निर्वासित यह एक प्रमुख चिंता का विषय होने की बात अनेक सर्वेक्षणों से दिखाई दे रही है । जो बायडेन ने उनके रिपब्लिकन पार्टी के प्रतिस्पर्धी डोनाल्ड ट्रंप के निर्वासितों के विषय की भूमिका का विरोध किया ।

संपादकीय भूमिका 

डर और खतरा दोनों में मूलभूत भेद भी न जानने वालों *का भारत की भूमिका के विषय में न बोलना ही समझदारी होगी !