गृह मंत्री अमित शाह के फर्जी वीडियो प्रसारण मामला
गोहाटी (असम) – असम पुलिस ने कांग्रेस के एक नेता को किया गिरफ्तार, नेता रितम सिंह पर गृह मंत्री अमित शाह का फर्जी वीडियो शेयर करने का आरोप। रीतम सिंह असम में कांग्रेस कार्यालय के समन्वयक हैं। रितम ने अमित शाह का फर्जी वीडियो शेयर करते हुए बीजेपी नेताओं को जेल भेजने की धमकी भी दी थी।
#Congress leader Ritam Singh arrested in Assam
Case of broadcasting a #fakevideo of Home Minister Amit Shah#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/a7oKZTlBQy
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) April 30, 2024
रितम सिंह द्वारा अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किए गए वीडियो में अमित शाह कथित रूप से अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षण खत्म करने की घोषणा करते हुए दिख रहे हैं।
दीपक कुमार दास ने असम के पैन इन बाजार थाने में उपरोक्त कांग्रेसी नेता के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी थी। इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने रितम के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा १५३ए, १७१सी, 5५०५(१)(बी) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा ६६एफ के तहत मामला दर्ज किया। इसकी जानकारी मिलते ही कांग्रेसी नेता रीतम सिंह ने पोस्ट किया हुआ वीडियो सोशल प्लेटफार्म एक्स से डिलीट कर दिया।
संपादकीय भूमिकाअपराधी मानसिकता वाले कांग्रेसी ! |