सच्चिदानंद परब्रह्म डॉ. जयंत आठवलेजी के ओजस्वी विचार
‘आंगनवाडी के बालक और पदव्युत्तर शिक्षा प्राप्त युवक की शिक्षा समान ही है, ऐसा हम नहीं कहते । वैसी ही स्थिति अन्य तथाकथित धर्म एवं हिन्दू धर्म की होते हुए ‘सर्वधर्मसमभाव’ का घोष करने जैसा दूसरा अज्ञान नहीं है । यह बात विविध धर्मों का अध्ययन करने पर किसी के भी ध्यान में आएगी परंतु अध्ययन न होने के कारण ‘प्रकाश एवं अंधकार समान हैं’, ऐसा कहनेवाले अंधों के समान ‘सर्वधर्मसमभावी’ हो गए हैं ।
✍️ – सच्चिदानंद परब्रह्म डॉ. जयंत आठवले, संस्थापक संपादक, ‘सनातन प्रभातʼ नियतकालिक