बगदाद (इराक) – आनेवाले २४ घंटे में ईरान इजराइल पर आक्रमण कर सकता है, ऐसी जानकारी गुप्तचरों से मिलने के उपरांत अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने सऊदी अरब, तुर्की, चीन और यूरोपीय देशों को ईरान का आक्रमण रोकने के लिए सहायता मांगी है ।
(सौजन्य : CNN-News18)
अमेरिकी सेंट्रल कमांड के जनरल मायकेल कुरिला इसराइल पहुंचे हैं और ईरान के आक्रमण करने पर वे इजराइल का मार्गदर्शन करेंगे । इसराइल ने सीरिया स्थित ईरान के वाणिज्य दूतावास पर किए आक्रमण का बदला लेने के लिए ईरान इजराइल पर आक्रमण करने वाला है, ऐसा उसने पहले ही घोषित किया है ।
#Israel can be attacked by #Iran anytime now
Post #RussiaUkraine and #HamasIsrael, if a war begins between Iran and Israel, it would not be incorrect to say that the world could be moving towards a third world war#WORLDWAR3 #Iranians pic.twitter.com/tafywBDgnI
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) April 13, 2024
दूसरी ओर ईरान समर्थित हिजबुल्ला आतंकवादी संगठन ने लेबनान से इसराइल पर रॉकेट और ड्रोन द्वारा आक्रमण किया है । इसराइल सेना के दावे के अनुसार उन्होंने एयर डिफेंस सिस्टम से ४० रॉकेट व २ ड्रोन गिराए हैं ।
संपादकीय भूमिकारूस-यूक्रेन और हमास – इजराइल के उपरांत अब ईरान- इजराइल युद्ध चालू होने पर विश्व तीसरे विश्वयुद्ध की दिशा की ओर बढ रहा है, ऐसा कहना गलत नहीं होगा । |