|
जलगांव, २९ मार्च (न्यूज़) – जिले के शिरसोली में शिव जयंती के अवसर पर निकली गई शोभायात्रा जब वराडे गली स्थित मस्जिद के सामने से निकल रही थी, तभी ३५ से ४० कट्टरपंथियों ने एकाएक शोभायात्रा पर पथराव कर दिया । इसमें वहां कार्यरत एक पुलिसकर्मी समेत ६ हिन्दू घायल हो गए । घटना २८ मार्च रात ८ बजे की है । पथराव में वाहनों की भी प्रचंड क्षति हुई । सडक पत्थरों तथा ईंटों से भरी पडी थी।
होम गार्ड पंकज सापकर ने एम.आई.डी.सी. पुलिस थाने में कट्टरपंथियों के विरुद्ध आरोप प्रविष्ट कराए । इसके उपरांत पुलिस ने ३६ कट्टरपंथियों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण पंजीकृत कर उन्हें बंदी बनाया । पुलिस २० से २५ संदिग्धों को पकडकर जलगांव ले गई । कुछ तथा अपराधियों को बंदी बनाने के प्रयास चल रहे हैं ।
Stone pelting on Shiv Jayanti procession
📍Shirsoli (Jalgaon district)36 religious fanatics arrested
Police discover stones and bricks in the religious fanatics' homes; Six injured including PoliceHow will the Police who are unable to defend themselves from the religious… pic.twitter.com/tFLWSRmaua
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) March 30, 2024
१. इसी प्रकरण में धर्मांध कट्टरपंथी महमूद समसुद्दीन पिंजारी ने होम गार्ड पंकज के माथे पर पत्थर मारकर उसे घायल कर दिया तथा उसके साथ गाली-गलौज की । इसके उपरांत पुलिस अधिकारी किरण जोशी ने होम गार्ड पंकज समेत ४-५ लोगों को चिकित्सा हेतु जिले के राजकीय सुश्रुशा महाविद्यालय में भर्ती कराया ।
२. जलगांव एम.आई.डी.सी. थाने का दंगा नियंत्रण दल शिरसोली गांव में कैंप कर रहा है । पुलिस ने सूचित किया कि गांव में तनावपूर्ण शांति है तथा स्थिति नियंत्रण में है।
कट्टरपंथियों का पूर्व नियोजित षड्यंत्र !पुलिस ने जब कट्टरपंथियों के घरों की जांच की |
अल्पआयु के बालकों ने कुछ समय पूर्व छत्रपति के विरुद्ध घोषणाएं लिखी थीं !कुछ दिन पूर्व इसी स्थान पर एक चार पहिया वाहन पर छत्रपति शिवराय के प्रति अपमानास्पद लिखा गया था; किन्तु वह लिखने वाले बच्चे अल्पआयु थे, इसलिए उनका प्रबोधन कर उन्हें मुक्त कर दिया गया । (क्या पुलिस को अब तक यह समझ में नहीं आया है कि कट्टरपंथी जानबूझकर अल्पआयु के बालकों से अपराध करवाते हैं ? – संपादक) |
संपादकीय भूमिका
|