Sri Lanka Ranil Wickremesinghe : भारत का अनुकरण कर श्रीलंका आगे जा सकता है !

श्रीलंका के राष्ट्राध्यक्ष रानिल विक्रमसिंघे का वक्तव्य

श्रीलंका के राष्ट्राध्यक्ष रानिल विक्रमसिंघे एवं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

कोलंबो (श्रीलंका) – श्रीलंका के राष्ट्राध्यक्ष रानिल विक्रमसिंघे ने भारत की प्रशंसा की और कहा कि, ‘भारत का अनुकरण कर अपना देश आगे जा सकता है ।’ वे एक कार्यक्रम में बोल रहे थे ।

राष्ट्राध्यक्ष विक्रमसिंघे ने आगे कहा कि,

१. हमें तकनीकी स्तर पर और संस्था स्थापित करने की दृष्टि से सहायता लगेगी । इसके लिए भारत सर्वोत्तम विकल्प है । गत वर्ष मैंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चर्चा की थी और उनसे मुझे अच्छा प्रतिसाद मिला है ।

२. भारत ने शून्य का खोज किया, जिससे वह आगे बढा । आज उसने बहुत प्रगति की है । मैं कह सकता हूं कि भारत जिस पद्धति से आगे गया है, वह पद्धति समझना आवश्यक है और उसे हम हमारे देश में लागू कर सकते है । डिजिटल आधारभूत सुविधाओं के संदर्भ में भारत जो कर रहा है, उसका हम अनुकरण कर रहे हैं । भारत के साथ रहना हमें निश्चित ही अच्छा लगेगा ।

संपादकीय भूमिका

श्रीलंका ने देरी से जो सीखा, वही मालदीव भी शीघ्र ही सीखेगा, ऐसी अपेक्षा !