मस्जिदों पर रंग गिरने से होनेवाला संभावित विवाद टालने के लिए मस्जिद समिति का निर्णय !
अलीगढ (उत्तर प्रदेश) – मस्जिदों पर होली का रंग न गिरे और इस कारण किसी भी प्रकार का संभावित विवाद निर्माण न हो, इसलिए संवेदनशील क्षेत्रों में स्थित ४ मस्जिदों को काले तिरपाल से ढंका गया है ।
शांति बनाए रखने के लिए यह कदम उठाया गया है । मस्जिदों को काले तिरपाल से ढंकने का निर्णय प्रशासन और मस्जिद समिति ने संयुक्तरूप से लिया । मस्जिद समिति के सदस्य अकील पहलवान ने कहा कि होली के उत्सव के कारण हम ये मस्जिदें ढंकते हैं । पिछले ५-६ वर्षों से ये मस्जिदें होली के समय ढंकी जाती हैं । शहर में अनेक मस्जिदें हैं, जिसे होली के पूर्व ढंका जाता है । इस काम में प्रशासन ने हमें सहायता की । प्रशासन की उपस्थिति में ही हमने पुलिस के नेतृत्व में मस्जिदों को ढंका, जिससे होली मनाते समय किसी प्रकार की परेशानी न आए ।
संपादकीय भूमिका
|