न्यूयॉर्क (अमेरिका) – अमेरिका में विश्व हिन्दू परिषद द्वारा आयोजित की गई रथयात्रा २५ मार्च को आरंभ होगी । अमेरिका में शिकागो से इस रथयात्रा का आरंभ होगा । यह रथयात्रा अमेरिका के ४८ राज्यों के ८५१ मंदिरों तक जाएगी। रथयात्रा का आयोजन करनेवाले विश्व हिन्दू परिषद के अमेरिका के महासचिव अमिताभ मित्तल ने कहा, ‘रथ में श्रीराम, देवी सीता, श्री लक्ष्मण एवं श्री हनुमानजी की मूर्तियां होंगी । अयोध्याजी के श्रीराममंदिर से विशेष प्रसाद एवं अक्षत का कलश भी रथ में होगा । कनाडा के १५० मंदिरों में भी रथयात्रा जाएगी ।’
‘हिन्दू टेंपल एम्पॉवरमेंट काऊंसिल’ की (एच.एम.ई.सी. की) तेजल शाह ने कहा, ‘इस रथयात्रा का उद्देश्य लोगों को हिन्दू धर्म के विषय में जागृत करना, शिक्षित एवं सशक्त करना है । यह रथयात्रा सभी हिन्दुओं को एकत्रित करने का अवसर प्रदान कर रही है । पूरे विश्व में हिन्दू धर्म के विषय में जनजागृति एवं प्रसार करने के अभियान में हिन्दुओं को एकत्रित होना, अत्यंत महत्त्वपूर्ण है ।’
हनुमान जयंती के दिन यात्रा संपन्न होगी !
विश्व हिन्दू परिषद के अमेरिका के मुख्य सचिव अमिताभ मित्तल ने कहा, ‘अमेरिका में पहली बार हिन्दू समाज द्वारा इस प्रकार की यात्रा निकाली जा रही है ।
यह यात्रा २३ अप्रैल, हनुमान जयंती के दिन संपन्न होगी । रथयात्रा केवल बडे ही नहीं, अपितु छोटे मंदिरों में भी जाएगी ।’