मुंबई – कुख्यात गैंगस्टर प्रसाद पुजारी को मध्यरात्रि १२ बजे मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मुंबई पुलिस ने पकड़ा है । चीन की सरकार ने उसके प्रत्यर्पण को अनुमति दी थी । २० वर्ष पश्चात वह पुलिस की पकड़ में आया है । उसपर मुंबई में अनेक हत्याएं और फिरौती के अपराध प्रविष्ट हैं । वर्ष २०२० में उसपर अंतिम बार अपराध पंजीबद्ध हुआ था । शहर की अपराध निरोधक शाखा ने उसके पूरे गैंग को एनकाउंटर में समाप्त कर दिया है ।
मार्च २००८ से प्रसाद पुजारी चीन में अस्थाई रूप से रह रहा था ।
Notorious criminal #PrasadPujari in Police custody after 20 years.
If it takes the Police 20 years to catch a criminal, one wonders how long it would take to apprehend #terrorists#MumbaiPolice #Mafia
Video courtesy : @WIONews pic.twitter.com/L78P6dJALZ— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) March 23, 2024
संपादकीय भूमिकाएक गैंगस्टर को पकड़ने में पुलिस को २० वर्ष लगते हैं, तो आतंकवादियों को पकड़ने में कितने वर्ष लगेंगे, इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती ! |